बिहार-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 12 में हो रहे ईट सोलिंग कार्य में भारी अनियमितता को लेकर रविवार के दिन ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड सदस्य द्वारा तीन नंबर इंट का प्रयोग कर सोलिंग कार्य करवाया जा रहा है. यह कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा करवाई जा रही है जिसमें घटिया ईट के प्रयोग को लेकर ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य सरस्वती देवी के पुत्र शंभू यादव को मना किया. जिस को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई उसके बाद ग्रामीणों का तेवर और गुस्सा परवान चढ़ गया देखते ही देखते मामला आंदोलन तक आ पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि एक शिष्टमंडल तैयार कर कार्य में हुई अनियमितता को लेकर एक आवेदन जिलाधिकारी बेतिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया को समर्पित किया जाएगा .उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की जाएगी. प्रदर्शन कर्ताओं में शुवर्ण बैठा,बनारसी बैठा, अमित कुमार यादव, जनार्दन पांडे ,मुन्ना पांडे, राजन कुमार, भिखारी गिरी आदि ग्रामीण मौजूद थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट