बरेली। दिल्ली लखनऊ बड़े बाईपास पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर क्षेत्र के देवरनियां गांव के रहने वाले रामसरन पुत्र नेतराम अपने गांव के ही बंटू, बलवीर और लक्ष्मण के साथ शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में ईट भरकर फरीदपुर स्थित भट्टे से लेकर बरेली आ रहे थे। इसी बीच दिल्ली लखनऊ बड़े बाईपास पर हरूनगला चौराहे के पास पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामसरन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पूरे रोड पर ईट फैल गई। जिस कारण काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह ईटों को हटवाकर जाम खुलवाया।।
बरेली से कपिल यादव