बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने पटाखा साइलेंसर के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। छह दुकानों पर छापा मारकर 123 साइलेंसर जब्त किए गए। सभी दुकानदारों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बुधवार शाम सीओ पंकज श्रीवास्तव और कोतवाली पुलिस के साथ इस्लामिया मार्केट में बुलेट में पटाखा साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान छह दुकानों पर छापेमारी कर 123 साइलेंसर जब्त किए गए है।एसपी सिटी ने बताया कि ये दुकानदार दो हजार रुपये में पटाखा साइलेंसर खरीदकर लाते थे और पांच हजार रुपये में बिक्री करते थे। जिस वाहन में ये साइलेंसर लगा होता है, उस पर पांच से दस हजार के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पटाखा वाले साइलेंसर लगाने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना है। इन सभी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव