बरेली। जनपद के थाना कोतवाली इलाके मे प्रतिष्ठित इस्लामिया इंटर कॉलेज मे दो दबंग युवकों ने मेनगेट बंद होने के बावजूद जबरन ताला तोड़ दिया। गालीगलौज व धमकी देते हुए वह अपनी कार कॉलेज से निकाल ले गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने इसे सुरक्षा के लिए खतरा बताकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉलेज परिसर मे इन दिनों बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। कॉलेज मैदान का पश्चिमी गेट, जो बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने है। यह गेट छुट्टी के बाद बंद कर दिया जाता है। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कॉलोनी निवासी निक्की और तोसी पुत्र देवेंद्र मौर्य कार से पहुंचे। गेट बंद होने के कारण छोटे गेट से अंदर घुस आए। आरोप है कि दोनों युवक ईट उठाकर गेट का ताला तोड़ने लगे। शोर सुनकर चौकीदार मजहर खां और निर्माण कार्य मे लगे मजदूर मौके पर पहुंचे। युवकों को ताला तोड़ने से रोका। इस पर दोनों भड़क गए। दोनों आरोपियों ने चौकीदार व मजदूरों के साथ गालीगलौज की। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने दबंगई दिखाते हुए ताला तोड़ा और कार लेकर कॉलेज परिसर से निकल गए। जाते-जाते धमकी दी कि यदि गेट दोबारा बंद किया गया तो स्कूल ही बंद करा देंगे। घटना के बाद प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने तुरंत कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव