* ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर बनाता था टीम, कनपटी और सीने के पार हो गई पुलिस की गोलियां
बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे हुई डकैती के मामले मे पुलिस मुठभेड़ मे ढेर हुए एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात डकैत जगत भट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टोला मोड़ गाजियाबाद निवासी इफ्तेकार उर्फ शैतान का शव लेने परिवार का कोई भी सदस्य अभी तक बरेली नही पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे दो गोली लगने की पुष्टि हुई। जो दो गोली उसे लगी थी। दोनों उसके शरीर के आर-पार हो गई थी। उधर, पुलिस ने मुठभेड़ की फाइल (रिपोर्ट) मानवाधिकार आयोग को भेज दी है। वहां पर फाइल रिसीव भी हो गई है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के उदयपुर जसरथपुर गांव निवासी किसान केसर खां के परिजनों को नकाबपोशों ने करीब एक साल पहले बंधक बनाकर डकैती डाली थी। बदमाश हथियारों के दम पर करीब 20 लाख रुपये के जेवर समेत अन्य सामान लूटकर ले गए थे। इस मामले मे चार अक्टूबर को पुलिस ने ग्राम कुआंडाडा नहर पटरी के पास मुठभेड़ में आदमपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद निवासी अफताब उर्फ सैफ और सम्शीपुर थाना मदनापुर शाहजहांपुर के देवेंद्र को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में शैतान की जानकारी मिली थी। शैतान की गिरफ्तारी के लिए एडीजी रमित शमां की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस और एसओजी ने गुरुवार तड़के करीब 5.30 बजे नैनीताल हाईवे किनारे बिलवा पुल के पास डकैत शैतान की घेराबंदी कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस के अनुसार शैतान पर सात जिलों में हत्या-डकैती समेत 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 28 राउंड फायरिंग की गई थी। इसमें पुलिस की दो गोलियां शैतान को लगी थीं। पुलिस ने शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों गोलियां शैतान का जिस्म फाड़ते हुए आर-पार हो गई थीं। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव मोर्चरी में रखा गया है, लेकिन अभी तक उसका शव लेने परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा है। पुलिस का मानना है कि परिवार के लोगों को भी डर है कि कहीं उनकी गिरफ्तारी न कर ली जाए, क्योंकि परिवार के अधिकांश सदस्यों का आपराधिक इतिहास है। शैतान की कई आपराधिक वारदातों में उन्होंने पूरा साथ दिया है। हालाकि, पुलिस ने मुठभेड़ की रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेज दी है।।
बरेली से कपिल यादव