इन्वर्टर सही कराने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, इलेक्ट्रीशियन पर लापरवाही का आरोप

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके मे प्रवीण (24) की इन्वर्टर सही कराने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। उनके परिजनों ने इलेक्ट्रीशियन की लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना सुभाषनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे प्रवीण के मामा प्रमोद ने बताया कि बुधवार रात भांजे प्रवीण के घर पड़ोस का इलेक्ट्रीशियन इन्वर्टर सही करने आया था। इस दौरान उसने एक तार प्रवीण को पकड़ने के लिए दिया। आरोप लगाया कि उस तार मे करंट आ रहा था। करंट लगते ही प्रवीण चीखते हुए गिर गए। मढ़ीनाथ निवासी 24 वर्षीय प्रवीण कुमार के घर पर मंगलवार दोपहर इन्वर्टर मे आई खराबी को ठीक करने के लिए एक स्थानीय बिजली मिस्त्री आया था। आरोप है कि मरम्मत के दौरान मिस्त्री ने प्रवीण को एक खुला तार पकड़ने को कहा। जैसे ही प्रवीण ने तार को छुआ। उसे जोरदार करंट लगा और वह बेहोश होकर वही गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मिस्त्री को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। प्रवीण की मां संतोष देवी ने इलेक्ट्रीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि प्रवीण तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *