इन्द्रधनुष कार्यक्रम में पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा

ग़ाज़ीपुर।गरीब आदमी के जीवन मे बदलाव आए इसके लिए सबको संकल्प लेना होगा ।अधिकारियों व कर्मचारियों से निवेदन पूर्वक आग्रह है कि इमानदारी से इस अभियान के प्रति लगकर कार्य करें ताकि देश के प्रधानमंत्री के सपनो को साकार किया जा सके। यह बात केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लगातार चौथे दिन अपने जनपद प्रवास मे मुहम्मदाबाद विधानसभा के बारिखपुर गांव मे ग्राम स्वराज योजना के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने अन्य राजनैतिक दल के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि गरीबों व वंचितों के जीवन स्तर मे रचनात्मक सुधार हो यह राजनीति नही समाज सेवा का भाव है इसके लिए मै कहना चाहता हूँ कि राजनीति की दीवारों को तोड.कर लोगों को आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोगों के अन्दर जब तक यह चेतना नही आएगी कि यह हमारा गांव है,यह हमारा शहर है,और यह हमारा देश है जिसे हमे स्वच्छ रखना है हमे इसको मजबूत बनाना है तथा लोगों के जीवन स्तर को उठाना है तब तक हम अपने नैतिक कर्तव्यों की पूर्ति नही कर सकते।हमे निष्ठा से लगातार लगकर सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करना है जिसकी पहल व शुरुआत हो चुकी है। मा मंत्री ने सरकार के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि देश के लगभग 125 करोड़ लोगों के 26-27 करोड परिवार मे से 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराने जा रही है जो देश के लगभग एक करोड समर्थ व समपन्न लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर सब्सिडी छोडे जाने से सम्भव हुई है।समाज के सभी वर्गों के हित व कल्याण के लिए सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है।जिसमे उ प्र सरकार व अधिकारी कर्मचारी पुरी तनमयता से लगे हुए है।गाजीपुर जिले मे शौचालय निर्माण के प्रति बोलते हूए उन्होंने कहा कि पुर्व के वर्षो मे सिर्फ चार हजार शौचालय बनते थे जो इस समय एक लाख छत्तीस हजार शौचालय का निर्माण हो रहा है।सरकार के वीमा सुरक्षा, विद्युत कनेक्शन,जनधन योजना आदि विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक एक चीज पर ध्यान दिया है।आयुष्मान योजना के अंतर्गत निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों को 5 लाख तक के निशुल्क चिकित्सकिय खर्च के वहन की व्यवस्था सरकार ने किया है भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जिलाधिकारी के बाला जी की भुरी भुरी प्रशंसा की ।बिजली के खपत व ऊर्जा बचत मे सरकार द्वारा एलईडी बल्बों के प्रति जोर देने का प्रयास किया।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *