बोकारो, झारखंड-इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखण्ड प्रदेश इकाई ने बिहार के आरा जिले में दो पत्रकारो की गाड़ी से कुचलकर निर्मम हत्या के विरोध में एक बैठक बोकारो में हुई इस घटना की निंदा करते हुए उपस्थित पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की।
मृत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख श्रधांजलि दी।
इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने कहा कि देश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों के ऊपर आये दिन हमले एवं उनकी हत्याएं हो रही है। कलम के सिपाहियों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पासवान, दीपक वर्मा,प्रदीप वर्मा,शशि शर्मा,कैलाश गोस्वामी,अनिल कुमार चौधरी, हरी सिंह,मनोज सिंह आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार