इज्जत नगर मिनी बाईपास तिराहा बना एक्सीडेंटल जोन

बरेली- इज्जत नगर रेलवे स्टेशन से सामने मिनी बायपास लिंक रोड पर आए दिन नियमित रूप से दुर्घटनाएं होती जा रही है आने जाने वाले यात्री चोटिल हो जाते हैं कारण यह फल सब्जियों के ठेले अवैध रूप से रेता बजरी बिक्री करने वालों के द्वारा साइडों में ट्रक ट्रैक्टर रेता बजरी भरने वाली जेसीबी और कुछ होने तो खोके इत्यादि रखकर कुछ दूर जाकर दोनों ओर से अतिक्रमण कर लिया है इससे आए दिन ना जाने कितनी दुर्घटनाएं हो रही हैं स्कूली छात्र दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जाम का जाम इस स्थान की आदत बन गया है ऐसी ही एक घटना घटी कुछ दिन पहले ही कश्मीरी कोठी निवासी दंपति रवि शर्मा व उनकी पत्नी के साथ बाइक पर इज्जत नगर साइड से आ रहे थे की एक रेता बजरी वाले ट्रैक्टर द्वारा चोटिल हो गए कैसे ट्रैक्टर वाला फरार हो गया पता चलता है कि ट्रैक्टर किसी रेता बजरी ढोने का काम करता है कृषि कार्यों हेतु यूज होने वाले वाहन ट्रैक्टर ट्राली से रेता बजरी की धुलाई की जा रही है आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं नगर निगम बैठा है मौन आखिर इन दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है निगम इन फल वा ठेले रेता बजरी वालों का है कहीं कोई कनेक्शन आखिर सड़क पर अवैध अतिक्रमण क्यों किसकी शह पर अतिक्रमण कर अवैध कारोबार कर रहे हैं यह लोग क्या यही है मोदी जी के सपनों का शहर स्मार्ट सिटी बरेली की तस्वीर।

– बरेली से शिवजी भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *