बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता रैली निकाली गई। इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने सभी स्टेशन अधीक्षकों के लिए यह आदेश जारी किया है कि स्वच्छ पर्यावरण को लेकर सभी को आगे आना होगा। हर स्टेशन पर सफाई की जिम्मेदारी निर्धारित होनी चाहिए। इसके लिए यात्रियों को भी जागरूक किया जाए। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गौरव शंखधार की अगुवाई में एवं अन्य रेल कर्मियों की सहभागिता से आज बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पर्यावरण थीम को लेकर स्वच्छता रैली निकाल कर जागरूक किया। रेल कर्मियों, वेंडरों व यात्रियों को स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ स्टेशन, कूड़दानों के उचित प्रयोग, प्लेटफार्म व ट्रैक पर कूड़ा न फेंकने के लिए जागरुक किया गया। मंडल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन पर स्वच्छता बनाये रखने में रेल यात्रियों की व्यापक भूमिका है क्योंकि यात्रियों के सहयोग के बिना स्वच्छ स्टेशन की उपलब्धि प्राप्त करना अत्यंत दुष्कर है। स्वच्छता अभियान मे सभी यात्रियों से अपील है कि वे जागरुक होकर दूसरों को भी जागरुक करे ताकि स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके।।
बरेली से कपिल यादव