Breaking News

इज्जतनगर और बरेली सिटी स्टेशन का हुआ लोकार्पण, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

बरेली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण किया। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर और बरेली सिटी स्टेशन भी शामिल रहे। इस अवसर पर इज्जतनगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सिटी स्टेशन पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार समेत अन्य मौजूद रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इज्जतनगर स्टेशन के विकास कार्यों पर 8.35 करोड़ की लागत आई है। यह स्टेशन एनएसजी-5 श्रेणी में आता है और इसे यात्री सुविधाओं के लिहाज से आधुनिक रूप दिया गया है। स्टेशन परिसर में आधुनिक शौचालय ब्लॉक, सुलभ पार्किंग क्षेत्र, पार्किंग प्रबंधक कक्ष, हरित पार्क, साइनेज, उन्नत प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी यात्री सुविधाएं विकसित की गई है। बरेली सिटी स्टेशन का भी इसी योजना के तहत 10.97 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया गया है। दोनों स्टेशनों को क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन स्टेशनों पर यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजी, टिकाऊ निर्माण सामग्री और हरित विकास की अवधारणाओं को अपनाया गया है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और भारतीय रेल के निरंतर प्रयासों से छोटे शहरों के स्टेशनों को भी मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि ये विकास कार्य न सिर्फ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं और स्थानीय जनता में रेलवे के प्रति गर्व और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *