बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव के शादीशुदा युवक की चेन्नई की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि युवक ने युवती के घर चेन्नई जाकर मांग भरकर शादी की। शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हुई तो एक साल बाद युवती को छोड़कर घर भाग आया। दो माह बाद जब युवक नही पहुंचा तो चेन्नई से युवती युवक के घर पहुंच गई। युवक के घर वालों के धमकाने पर युवती ने मंगलवार की देर रात थाना पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने युवक को बुधवार की सुबह हिरासत मे ले लिया। युवती दूसरी पत्नी के रहते हुए भी साथ रहने को तैयार है लेकिन युवक ने साफ इनकार कर दिया। युवती ने स्थानीय थाना मे कार्रवाई करने से इंकार कर दिया लेकिन अगले पांच दिन तक युवक के राजी नही होने पर चेन्नई मे कार्रवाई करने का दावा किया है। चेन्नई से बरेली आई युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। जो भी रील बनाती उस पर युवक कमेंट जरूर करता था। लिहाजा यही से दोनों के प्यार का आगाज हुआ। पहले तो मैसेजिंग के जरिए बात होने लगी फिर दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे। इसके बाद युवक उससे मिलने चेन्नई पहुंच गया। एक हफ्ते तक रुकने के बाद उसकी मांग मे सिंदूर भर दिया। युवक ने फिर लड़की को दिल्ली बुला लिया जहां दोनों एक होटल के कमरे मे रुके और शारीरिक संबंध बनाए। लड़की वापस चेन्नई चली गई तो युवक दोबारा चेन्नई जाकर उसके साथ रहने लगा। अब दोनों के बीच पति पत्नी के रिश्ते कायम हो चुके थे। लड़की के मुताबिक युवक दीपावली पर अपने घर चला आया। तब से आजकल का आने का वादा करता रहा जब युवक का नंबर दो दिन के लिए बंद हुआ तब युवती उसकी तलाश में मंगलवार की देर शाम युवक के घर पहुंच गई। आरोप है कि युवक के परिजनों के धमकाने पर युवती ने थाने मे तहरीर दी। बुधवार की सुबह पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और शाम तक युवक और उसके परिजन से युवती की बात हुई तब युवती को उसके शादीशुदा होने का पता चला। फिर भी बह उसके साथ रहने को तैयार थी लेकिन युवक की पत्नी ने साफ इंकार कर दिया। बहुत अधिक दूरी होने की वजह से युवती ने थाना मे कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और युवक को पांच दिन का समय देकर चेन्नई मे कार्रवाई करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि युवती ने कार्रवाई करने से इंकार करते हुए लिखकर दे दिया। 5 दिन के बाद अगर युवक उसे रखने को तैयार नही हुआ तो वह चेन्नई मे कार्रवाई करने का दावा कर चली गई।।
बरेली से कपिल यादव