लखीमपुर- इंडोस्टार टी एम टी सरिया द्वारा लखीमपुर खीरी में राजमिस्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लोहार एवं राजमिस्त्रियों को सरिया बनाने की विधि एवं उसकी गुणबत्ता की जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षण में राजमिस्त्रियों को सरिये का उचित वजन, ग्रेड, लचीलापन, जंगरोधक, रिंग टेस्ट और सरिये को सही मोड़ने के तरीके पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए प्रमाणित इंडोस्टार सरिये की खूबियों का विवरण दिया गया । इस विशेष मौके पर गुरुकृपाचार्य सीमेंट एंड स्टील के संस्थापक श्री संजय सिंह, इंडोस्टार के क़्वालिटी मैनेजर प्रतीक सिंह यादव,मार्केटिंग सत्येन्द्र दहिया , रीजनल सेल्स मैनेजर अतुल वर्मा और विपिन शुक्ला मौजूद रहे । प्रशिक्षण समारोह के अंत मे सभी राजमिस्त्रियों को सम्मानित किया गया.
इंडोस्टार टीएमटी द्वारा लखीमपुर खीरी में राजमिस्त्री प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
