ग्राहक सेवा सर्वोत्तम – अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता
सभी शाखा प्रबंधक प्रत्येक माह कस्टमर मीट करें – क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी
हमीरपुर – इंडियन बैंक के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के डॉ ए.पी.जे कलाम सभागार में एक बृहद ग्राहक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज त्रिपाठी ,क्षेत्र महाप्रबंधक,लखनऊ थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम दत्ता,अंचल प्रमुख हमीरपुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए ग्राहकों को संबोधित करते हुए क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बैंक को अपने ग्राहकों से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बैंक की नई योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शाखा प्रबंधक अपनी शाखाओं में प्रतिमाह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने प्रोडक्ट व सुविधाओं की जानकारी ग्राहकों तक जरूर पहुंचाएं। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को 10हजार तक का ऋण दिया गया ऋण लेने वालों को बैंक यह जानकारी देने में असफल रहा कि ऋण की राशि की वापसी किस्तों के माध्यम से की जानी है ।कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट महोबा हमीरपुर के ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र भी प्रदान किए गए ।कार्यक्रम में 3 महिला स्वयं सहायता समूह को भी ऋण स्वीकृत पत्र दिए गए ।अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता ने कहा कि ग्राहक सेवा सर्वोपरि है,और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने हेतु हमारा बैंक कृत संकल्पित है।कार्यक्रम का संचालन डी पी राव द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख अप्रतीम अवस्थी, एल डी एम जे .के ढींगरा, रजनीश कुमार,संगम लाल मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, सुनील कुमार यादव, अमित शुक्ला, राज गौरव कटियार, हरी मोहन चौरसिया, संदीप परिहार,नंद किशोर सहित तमाम प्रबंधक और ग्राहक उपस्थित रहे।