Breaking News

इंडियन आयकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड शो कार्यक्रम की आयोजिका अंशिका सिंह के शो की हुई सराहना

लखनऊ -एक्जोटिक एंटर्टेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिस्टर & मिस इंडिया में टॉप 50 इंडियन आयकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड शो का आयोजन राजधानी लखनऊ के होटल में किया गया गणपति महाराज की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी कार्यक्रम के शुरू होते ही जब रैंप पर मॉडल्स अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उतरी तो वहाँ मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए इस कार्यक्रम में (मिस कैटेगिरी )में खुशी बक्शी, (मिसेज़ केटेगरी )में मनिका निज़हवाँ, (मिस्टर कैटेगरी )में अखंड प्रताप सिंह ने एक्सोटिक इंडिया का खिताब अपने नाम किया, कार्यक्रम में बतौर निर्णायक की भूमिका में शम्मी सिंह राजपूत, अगमप्रीत, व दीप सचार रहे शो में सिलेब्रिटी गेस्ट के रूप में डॉल्फ़िन दुबे , रूपल भारद्वाज ,हबीब मीठीबोरवाला पहुँचे,मुख्य अतिथि के तौर पर ज्योत्सना जैन संदीप वर्मा ने कार्यक्रम में पहुँच के शोभा बढ़ायी ,मृत्युंजय सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों व टॉप 50 इंडियन आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड के अवार्डी को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, शादी जंक्शन एनिग्मा इवेंट्स, बेटियां फाउंडेशन ने भी इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ,वहाँ मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की आयोजिका आंशिका सिंह की इस सफल आयोजन के लिए भरीभूरी प्रशंसा की , आयोजिका आंशिका सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *