बिहार: (सारण)छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरीचक(रसेनचक) गांव में एक इंजीनियर के बंद घर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी करने की मामला प्रकाश में आया है।बताते चले कि कस्तूरीचक गांव निवासी इंजीनियर मदन मोहन सिंह पिता स्वर्गीय राधा कृष्ण सिंह अपने बीमार बेटी की इलाज कराने हेतु अपनी पत्नी के साथ गत सप्ताह रांची गए थे। जाने के दौरान अपने घर के सारे दरवाजे खिड़की बन्द कर गए थे । इस बीच बीती रात में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला लोहे के रड से तोड़कर, अंदर घुसकर तीन रूम के दरवाजे के ताला तोड़कर रूम में रखा, छह अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमे रखा दो लाख रुपये नगद तथा साठ लाख रुपये का जेवरात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । इस दौरान चोरो ने उनके घर मे रखी लाइसेंसी बन्दूक और आठ गोली निकाल कर घर के बाहर बागवानी में फेंक कर चलते बना।सुबह पड़ोसियों की नजर इंजीनियर के घर के मुख्य दरवाजे के टूटे हुये ताले पर पड़ी तो पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी फोन द्वारा घर मालीक को दिया । चोरी की सूचना मिलते ही इंजीनियर मदन मोहन सिंह सोमवार को अपने घर आकर घर के भीतर के नजारे देखकर दंग रह गए ।चारो तरफ समान बिखड़े पड़े थे सभी अलमीरा टूटा हुआ था। आनन फानन में गृहस्वामी ने एक लिखित आवेदन नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को दिया जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा घर मे चोरी की बात कही गई है।इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि इंजीनियर के घर मे चोरी की जानकारी उनके पड़ोसियों द्वारा मिली है । एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जांच किया जा रहा है इस चोरी कांड में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार