शाहजहाँपुर – जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कुँवर सै0 इकबाल हैदर, रूमाना सिद्दीकी एवं परविन्दर सिंह द्वारा विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन भी किया गया।
बैठक में 48 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग लिया गया। सदस्यों द्वारा केन्द्र/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अल्पसंख्यकों को उसका लाभ दिलाये जाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये। मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित अध्यापकों द्वारा 33 माह से मानदेय न दिये जाने पर श्री परविन्दर सिंह ने आष्वासन दिय कि मानदेय दिलाये जाने में पूरी मदद की जाएगी। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने स्तर से अल्पसंख्यकों बाहूल्य क्षेत्रों की जो मदद हो सके करें। बण्डा ब्लॉक के ररूआ गाँव के किसान की नहर में डूब कर मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया गया, और उनके परिवार को हर सम्भव मदद दिलाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
अधिकारियो की बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया
जिसमें मीडिया से बात करते हुए मा0 सदस्य परविंदर सिंह ने बताया कि पिछली सरकार में कब्रस्तानो कई बाउंड्री के लिए जो पैसा आया उसमे बड़ा खेल किया गया उन्होंने नाम लेते हुए बताया कि सपा सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान के गुर्गों द्वारा ही हर जगह ठेका लिया गया जिसमें कार्य न करके करोड़ो रुपयों का घोटाला किया गया जिसकी जांच के लिए जनपद में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी घोटालेबाज़ को बख्शा नही जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद में 5 मदरसे सहायता प्राप्त है जिनमे वह गए जहाँ काफी घालमेल मिला है जिसकी जांच के बाद कार्यवही की जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा