नकुड़ सहारनपुर – आस्था पर वजन का कोई असर नही
नगर के आदेश सैनी मात्र 3 दिनों में 51 किलो से जल से भरे 12 कलश लेकर पहुचे तो आकर्षक का केंद्र बने
वैसे तो पूरे पश्चिमी यूपी में एक से बढ़कर भोले विभिन्न प्रकार की सुसज्जित झांकियों से भक्तो का मन मोह रहे है वही नगर के मोहल्ला होलीवाला चोक के पास रहने वाले श्याम सैनी के पुत्र आदेश सैनी वैसे तो पिछले काफी समय से कांवड़ ला रहे है
परन्तु अबकी बार जनून थोड़ा हटके रहा उन्होंने 6 अगस्त को हरिदार पहुचकर वहा से 12 कलश में 51 लीटर जल लेकर चले जो मात्र 3 दिनों में आज श्री श्री हर हर महादेव कावड़ शिविर नकुड़ में पहुचे तो भक्तो ने उन्हें गले से लगाया और ऐसी आस्था के लिए उनकी दिल से सरहाना की उन्होंने बताया कि हमारी तो बस इच्छा थी बाकी सब शक्ति भोलेनाथ जी ने स्वयं दी है।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर
आस्था पर नहीं है कोई बजन का असर
