आसिफ एकबाल बने आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

बिहार: वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के निवासी आरजेडी के युवा एवं संघर्षशील नेता मो.आसिफ एकबाल उर्फ (अनूठे ) को पटना आरजेडी आफिस में पार्टी मिलन समारोह में अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया । इस दौरान पार्टी के वरिष्ट नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, अख्तरूल इस्लाम शाहीन और भी पार्टी के वरीय पदाधिकरी मौजूद थे।
जैसे ही आसिफ एकबाल को प्रदेश महा सचिव पद पर मनोनीत किया गया कि लोगों में खुशी का माहौल बिखर गया, और लोग एक दूसरे से गले मिलकर मिठाइयाँ बांटने में लग गये ।
इस मौका पर मुबारकबाद देने वालों में तनवीर आलम, एमएलसी , सुबोध राय, एमएलसी,अश्फाक करीम राज्य सभा ,प्रेमा चौधरी एमएलए पातेपुर विधान सभा, टेकनारी मुखिया दिलीप सिंघ,छोटे भाई मो.तमन्ने, इन्तखाब आलम,अफरोज आलम,समर आलम, हाफिज शाकिर, शाहरुख आलम, कावा मो.सलीम रिजवी, होटल डेजी सब्जी बाग पटना, मो.तस्लीम, मो. निसार,मो. एहसान, मो. शौकत पटना, मो. ताहा, मो. इम्तेयाज आलम कावा एवं विभिन्न छेत्रों से लोगों ने मुबारकबाद दी, और उज्ज्वल भविष्य के लिये कामनाएं की।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *