आश्रम पद्धति विद्यालय मे जांच करने पहुंची एसडीएम, भोजन सामग्री के भरवाए सैंपल

आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे छात्राओं की शिकायतों के बाद मनौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय मे शुक्रवार को एसडीएम विदुषी सिंह जांच करने पहुंची। उन्होंने छात्राओं से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और भोजन सामग्री के सैंपल भरवाकर जांच के लिए भिजवाए। एसडीएम ने विद्यालय प्रशासन को तत्काल व्यवस्था मे सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय की छात्राओं ने 29 जुलाई को विद्यालय में घटिया भोजन मिलने और प्रधानाचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। 13 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। कहा था कि अभिभावकों ने बच्चियों के बेहतर भविष्य की आस मे विद्यालय में प्रवेश कराया था लेकिन प्रधानाचार्य के गलत व्यवहार से छात्राओं मे भय का माहौल है। वही भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे। एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि विद्यालय के खिलाफ मिल रही शिकायतों को गंभीरता को देखते हुए जांच की गई है। छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से भोजन सामग्री के नमूने भरवाए गए। बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को साफ संदेश दिया कि अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *