बिहार- सिवान जिला के जीरादेई प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओ और वैक्सीन कुरियरो के सदस्यो ने हडताल के आज 21 वे दिन जीरादेई-आंदर मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक बाधित कर दिया । जिस से आवागमन पुरी तरह बाधित रहा । वही शिक्षको कि डिएल एड कि परिक्षा देने जा रहे परिक्षार्थियो को कठिनाई का सामना करना पडा । आशा कार्यकर्ताओ ने नितिश कुमार मुर्दाबाद,मंगल पांडे मुर्दाबाद के जम कर नारे लगाये ।
जिसमे आशा कार्यकर्ता नैनतारा देवी ने कहा कि जब तक हमारी बारह सुत्री मांगे पुरा नही होगी तब तक हडताल जारी रहेगा । सीमा देवी ने कहा कि बिहार सरकार ने इतनी महंगाई को देखते हमलोगो कि मांगे पुरी करे नही तो अब रेल चक्का जाम करने पर हमलोग बाध्य होंगे ।इस हडताल मे प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता एंव वैक्सीन कुरियर के सदस्य शामिल थे ।।
रिपोर्ट :आदित्य कुमार सिंह, सिवान।