बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मे प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त करने को कस्बा के लोगों ने तीन वर्ष पूर्व डूडा मे आवेदन किए थे। सर्वे के बाद भी आवेदकों में से पात्रों को आवास योजना का लाभ नही मिला। कस्बा निवासी अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा है पीएम आवास को 1730 लोगों ने आवेदन किया था। तीन साल पहले हुए सर्वे में 1300 आवेदक पात्र पाए गए थे। इनको अभी तक योजना का लाभ नही मिला। इन पात्र लाभार्थियों के आवास अब तक नहीं बने हैं। उन्होंने जल्द आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव