आजमगढ़:-आजमगढ़ विकासखंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत भादो दर्जनों की संख्या में महिलाएं पहुंचकर खंड विकास अधिकारी से आवास एवं शौचालय की मांग करते हुए अपना आवेदन पत्र सौंपा खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं का आश्वासन दिया कि जो भी पात्र होंगे उनको आवास एवं शौचालय अवश्य मिलेगा कोई भी पात्र वंचित नहीं रह जाएगा। विकासखंड मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम पंचायत भादो की दर्जनों संख्या में महिलाएं पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को आवास एवं शौचालय का आवेदन पत्र सौंपकर आवास शौचालय की मांग करने लगी महिलाओं का कहना था उनको कभी आवास नहीं मिला है शौचालय की सूची में उनका नाम नहीं है उनको आवास एवं शौचालय प्रदान कराया जाए इस पर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद द्वारा उपस्थित महिलाओं का आवेदन पत्र लेकर आश्वासन दिया कि जो भी महिलाएं पात्र होंगी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध होगा जिनको शौचालय प्राप्त नहीं हुआ है उनको शौचालय सूची में नाम डलवा कर उन्हें शौचालय दिया जाएगा । खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पात्र कोई भी हो वह बंचित नहीं रह पाएगा उसे आवास मिलेगा उन्होंने कहा कि जो भी पात्र गरीब हैं वह आवास के लिए आवेदन पत्र खंड अधिकारी कार्यालय में दे सकते हैं उनकी जांच करा करके पात्रता सही मिलने पर आवास दिया जायेगा इस अवसर उर्मिला फुलपत्ती सरोजा आशा सहित दर्जनों की संख्या महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़