बरेली। शहर के पॉश इलाके राजेंद्रनगर मे आवासीय भवनों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर आवास विकास परिषद ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिषद ने ऐसे 53 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए है। जिनके भवनों में नियमों के विरुद्ध कमर्शियल गतिविधियां संचालित की जा रही है। राजेंद्रनगर का इलाका पूरा कॉमर्शियल मे तब्दील हो गया है। यहां आलीशान शोरूम, मार्केट और रोड किनारे बाजार लग गए हैं। आवासीय नक्शे के विपरीत निर्माण किए जाने पर आवास विकास सख्त हो गया है। आवास विकास के अधिकारियों के मुताबिक कई भवनों में आवासीय नक्शे के बावजूद दुकान, कार्यालय और अन्य कमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं। इनको चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध निर्माण हटाने के लिए पुलिस-प्रशासन से मजिस्ट्रेट और फोर्स की मांग की है। भवन स्वामियों को कंपाउंडिंग कराने के लिए 31 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद कंपाउंडिंग न कराने वालों पर कार्रवाई होगी। भवन स्वामियों को कंपाउंडिंग कराने के लिए 31 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परिषद ने प्रशासन से मजिस्ट्रेट और फोर्स की मांगा है। वर्ष 2019 में भी ऐसे भवनों पर ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि, स्टाफ की कमी और अधिकारियों के तबादलों के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी और मामला फाइली में ही दबा रहा।।
बरेली से कपिल यादव
