आवारा मवेशी बन रहे हैं यातायात में बाधक

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – नगर में घूम रहे आवारा मवेशी इस समय लोगों को परेशानियों के साथ यातायात में बाधक बन रहे हैं शाम ढलते ही आवारा मवेशियों का जमावड़ा नगर के प्रमुख चौराहों तिराहों पर हो जाता है इन आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने नगर परिषद द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य नगर परिषद के कर्मचारियों का ही लेकिन ऐसा करना नगर परिषद को गवारा नहीं कुछ समय पूर्व मवेशियों को पकड़ने के लिये एक महिम चलाई गई थी लेकिन एक दो सप्ताह के बाद यह मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई आवारा मवेशियों के रास्ते में बैठने के कारण राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं अंधेरा होने से मवेशी दिखाई नहीं देते और वाहन चालक मवेशी से टकराकर दुर्धटनाग्रस्त हो जाता है इन मवेशियों का जमावड़ा तारादेही तिराहा सब्जी मंडी खकरिया रोड दमोह जबलपुर मार्ग तारादेही रोड पर लगा रहता है देर शाम के बाद से सुबह तक इन मवेशियों को सड़कों पर बैठे देखा जा सकता है नगर परिषद द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ने पर मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कई बार कहीं गई लेकिन मवेशी मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से इनके हौसले बुलंद हैं मवेशी मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को बरसात के मौसम में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे यह नगर की हर गली में में अपना कब्जा जमाएं रहते हैं बाजार में सब्जी व फलों की फुटकर दुकानों पर इन मवेशियों का हमेशा आतंक रहता है आसपास लगे हुये कई खेतों में घुस कर फसलों एवं सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
—————————————-
इनका कहना हैं -नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश कर पशु मालिकों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी
(प्रकाश पाठक सीएमओ नगर परिषद तेन्दूखेड़ा)

– विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *