कानपुर- पशुओं के कारण अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को नजरअंदाज कर रहा है शासन और प्रशासन।
मंधना से लेकर बिठूर तक व्यापारियों और जनमानस को आये दिन पशुओं के कारण दिककत्तों का सामना करना पड़ता है जो लोगों की दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। आसपास के गाँवों के लोग गायों और बछड़ो को आवारा छोंड़ देते हैं जो अक्सर रात में लोगों की दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं इस गम्भीर विषय को लेकर न तो क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे हैं और न ही प्रशासन इस विषय पर ध्यान दे रहा है। अक्सर दुर्घटनाओं के बाद लोग डायल100 का सहारा तो लेते हैं और डायल100 आकर एक्सीडेंट के मामले को रफादफा करके चलते बनते हैं न तो वो इस विषय पर क्षेत्र के लोगों से कभी चर्चा करते हैं और न ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं।
– प्रदीप दीक्षित कानपुर