बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने शनिवार की देर रात गोवंशीय आवारा पशुओं को पकड़ कर काटने वाले गिरोह के तीन तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरीदपुर के गांव मेवा सरफापुर निवासी आरिफ और आलम के साथ ही किला थाना के स्वाले नगर निवासी अशफाक को मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली मारकर गिरफ्तार किया है। एक हेड कांस्टेबल भी पशु तस्करों की गोली से घायल हुआ है। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ मे इन तस्करों ने बताया कि वह सड़कों पर छुट्टा घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को गाड़ी में डाल कर ले जाते है और उन्हें काटकर मांस बेचते हैं। ये लोग छोटू की दुकान पर मांस देते हैं जो इलाके में सप्लाई कराया जाता है। पुलिस छोटू समेत दो लोगों की तलाश कर रही है। गो तस्करों ने 17 सितंबर की रात द्वारिकेश मिल के पास दो गोवंशीय पशुओं को काटा था। उस घटना मे उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा का गुड्डू भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात भी ये तस्कर पशु काटने की फिराक में थे। मुख्य अभियुक्त आरिफ़ पर बरेली, पीलीभीत और बदायूं के थानों में 17 मामले दर्ज हैं। आलम के खिलाफ 13 और अशफाक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है। आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस व पशु काटने के उपकरण बरामद हुए है।।
बरेली से कपिल यादव