आवारा पशुओं के कारण लोग हो रहें परेशान

बठिंडा/पंजाब- आज बठिंडा शहर में हमारे चैनल के टीम द्वारा दोरा किया गया और लोगों से बातचीत की गई बठिंडा के अमरीक सिंह रोड पर सफाई का बहुत बुरा हाल है एक तरफ बठिंडा सफाई के नंबर पर एक नंबर पर आया दूसरी तरफ यहां अमरीक सिंह रोड पर सफाई की व्यवस्था है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां पर सभी नगर निवासी कूड़ा करकट फेंकते हैं और इतने आवारा पशु है कि किसी भी समय किसी तरह का कोई भी नुकसान हो सकता है कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और आवारा पशुओं के कारण स्कूली बच्चों को नौजवान लड़के लड़कियों को यहां से आते जाते हैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि आवारा पशु कभी भी को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं लोगों ने मांग की है कि तुरंत ही इस और ध्यान दें शहर में आवारा पशु और सफाई का प्रबंध करें इस मौके पर राकेश कुमार तिलक राज शर्मा मंली आशीष और अन्य लोगों ने हमारे साथ जुड़कर यह मांग उठाई है।

– बठिंडा से अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *