बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे मलूकपुर निवासी आठ वर्षीय आयशा वैश्य पर शुक्रवार शाम घर के बाहरआवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। उसके हाथ में गहरा घाव हो गया। आयशा की मां भूमि वैश्य बताया कि बेटी दुकान की ओर जा रही थी, तभी अचानक कुत्ते ने हमला कर उसके हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर नोट लिया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और कुत्ते से उसे छुड़ाया। घायल आयशा को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते आए दिन लोगों को काट रहे है। वही नगर निगम ने चार महीने में कुत्तों को पकड़ने पर 25 लाख रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद भी ये बेकाबू हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक को जख्म दे रहे हैं। सदन से लेकर सड़क तक पार्षद नगर निगम के अभियान को कागजी बता चुके हैं। शहर से लेकर गांव तक हर महीने कुत्ते तीन हजार से अधिक लोगों को जख्म दे रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव