सहारनपुर- चैन्देना गांव में आर्यसमाज के छ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र चौधरी ने किया।आर्यवीर दल के शिविर में बच्चों को गुरूकुल पद्वतियों के साथ साथ नैतिकता एवं ब्रहमचर्य पालन के विषय पर बताया गया।
नैतिक शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है मानव जीवन में आर्यसमाज देश एवं समाज में व्यकितत्व निर्माण कार्य करने में अहम भूमिका निभा रहा है उक्त उदगार मास्टर विजेन्द्र चौधरी ब्लॉक प्रमुख नागल ने गांव चैन्देना मे आर्यवीर दल के छ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रधान ने एवं सँचालन अनुराग आर्य ने किया इस दौरान जोगेंद्र प्रधान, अशोक चौधरी प्रबन्धक, रविन्द्र मलिक, सतेन्द्र वैदिक निदेशक, कवँरपाल,अजय कुमार, अजबसिंह,अरविंद सिंह, विरेन्द्र शास्त्री, आचार्य कर्मवीर, सुनील कुमार, चौधरी जयप्रकाश, राजेश आचार्य आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर
आर्य समाज के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
