बरेली। कचहरी पर पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अधिवक्ताओं पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद से ही अधिवक्ता कोतवाली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चौकी चौराहे पर जमा होकर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं को समझाने के लिए सीओ तृतीय पहुंचे, लेकिन अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर में 18 नवंबर को गाड़ी पर टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप था कि विरोध करने पर अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की गई। अधिवक्ता शकील हुसैन ने प्रगतिनगर निवासी आशीष सिंह और उसके साथियों पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। वही दूसरी ओर, आशीष ने भी तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके दोस्त से गलती से बाइक का इंडिकेटर टूट गया था, माफी भी मांगी लेकिन अधिवक्ता शकील ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की थी। अधिवक्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। अपनी मांग को लेकर लगातार आंदोलित है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को डीआईजी ऑफिस का घेराव करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आक्रोशित अधिवक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फिर भड़क गया। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित व सचिव दीपक पाण्डेय के नेतृत्व में कचहरी पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट होते हुए चौकी चौराहा तक पैदल मार्च निकाला। चौकी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान काफी देर यातायात अवरुद्ध रहा। वही बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। बार एसोसिएशन सचिव दीपक पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को भी सुबह से ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे, बार सभागार में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने तय किया है कि वकीलों पर हमलावरों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी से कलेक्ट्रेट होते हुए पैदल मार्च निकाला और चौकी चौराहा पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध व्यक्त किया। इस दौरान राहुल उपाध्याय, धर्मवीर सिंह, शशिकांत तिवारी, हरीश आजाद, गौरव सिंह राठौर, अमित सिंह, शीलम कन्नौजिया, क्षितिज यादव, विपिन शर्मा, शांतनु शर्मा, सचिन दिनकर, राहुल देवराज, नितिन मिश्रा, शमा समेत काफी संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
