बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सीएचसी के अंतर्गत आने वाली तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। रोगियों का चेकअप कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कुल 95 लोगों का चेकअप व 32 मरीजो की कोरोना जांच की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अग्रास के मेले का शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बेहद गंभीर है। लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। आगे कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। मंडल अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने मेले में आए हुए सभी लोगों को सरकार की हितकारी मंशा से अवगत कराया। सीएससी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने पीएचसी अग्रास, केहरा, शाही मेले में कन्या सुमंगला योजना, नियमित टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी गई। आगे बताया कि मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाना है। मेले में कुल 95 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व 32 मरीजों की कोरोना जांच हुई। जिनमें किसी की भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। इसके अतिरिक्त कुल 18 गर्भवती की जांच की गई। मेले में 31 गोल्डन आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।।
बरेली से कपिल यादव