बरेली। जिले में आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट समय से नहीं मिलने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। सात से आठ दिनों में रिपोर्ट मिल रही है। इतने समय में संक्रमित की या तो तबीयत बिगड़ जाती है या मौत हो जाती है। कोरोना जैसे-जैसे अपने पांव पसार रहा है। वैसे-वैसे जिले का स्वास्थ्य विभाग लापरवाह होता जा रहा है। बुखार, खांसी के लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है पर हालात ये हैं कि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट ही 10-10 दिन तक नही आ रही। इस बीच कई ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज दम तोड़ चुके थे। रिपोर्ट के अभाव में उन्हें बीमारी का उचित इलाज ही नहीं मिल पाया। डॉक्टरों का मानना है कि वर्तमान में हर तीसरे घर में संक्रमित मरीज हैं। ऐसे में डॉक्टर बुखार व खांसी के लक्षण दिखने पर कोरोना जांच की सलाह दे रहे हैं। सरकार भी यही कह रही है लेकिन जिले में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट मे पेंडेसी बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल स्थित बीएसएल-3 लैब में सैंपल की जांच होती है। हालांकि, लैब प्रभारी स्टाफ के संक्रमित होने व सैंपल की अधिकता की बात कह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस रणनीति भी नहीं बना पा रहा है ताकि जांच रिपोर्ट जल्द मिल सके। शहर के सनराइज कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने पर 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल दिया। इस दौरान मरीज के संबंध में कोई हिदायत और दवा नहीं दी गई। एक मई को रिपोर्ट आने से पहले उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनको लक्षण लग रहे थे, लेकिन हम रिपोर्ट का ही इंतजार करते रहे। बही शहर के प्रेमनगर निवासी 50 वर्षीय वृद्ध की तबीयत खराब होने पर 24 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल दिया गया। हालत बिगड़ती गई और आठ दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उन्हें कोरोना है तब तक उनकी हालत बहुत गंभीर हो चुकी थी। सरकारी कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जहां तीन मई को दम तोड़ दिया। बीएसएल-3 लैब प्रभारी डा. जसकरन बताया कि जिले में संक्रमितता दर बढ़ गई है। ऐसे में लैब में करीब एक हजार सैंपल की जांच पेंडिग है। बीते दिनों अधिकांश स्टाफ संक्रमित हो गया था। जैसे-तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्टाफ की पूर्ति की गई। इस वजह से देर हो रही है। सीएमओ डा. एसके गर्ग ने बताया कि जिले मे रोजाना 700-800 संक्रमित निकल रहे हैं। ऐसे में लैब पर भी बेहद दबाव है। आमजन के सैंपलों की जांच अधिक से अधिक करने को लेकर निर्देशित किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव