बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख राधेश्याम की श्रद्धांजलि सभा अर्बन हाट में हुई। प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि राधेश्याम जी का जीवन सरलता, सहजता, समर्पण और सेवा संकल्प की अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि राधेश्याम ने अपनी अंतिम सांस तक संघ कार्य को सर्वोपरि रखा और स्वयंसेवकों से पारिवारिक और आत्मीय संबंध बनाकर उनकी प्रत्येक कठिनाई को दूर करने का प्रयास किया। प्रांत संघचालक शशांक भाटिया ने कहा कि राधेश्याम का 28 सितंबर को निधन हो गया था। तीन दशक पूर्व पक्षाघात से पीड़ित होने के बाद भी वह सतत रूप से राष्ट्र के लिए चिंतन मनन करते रहते थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रांत सह कार्यवाह राजपाल ने किया और बताया कि राधेश्याम ने शाखा के मुख्य शिक्षक से लेकर क्षेत्रीय अधिकारी तक के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाह किया। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल गंगवार, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के हरिशंकर गंगवार, धर्म जागरण के प्रांत संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा, सामाजिक समरसता संयोजक परशुराम, कृष्णा देवी, डॉ. ओपी महाजन, डॉ. विवेक समेत अनेक वक्ताओं ने राधेश्याम के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। विभाग संघचालक ओमप्रकाश, विभाग सह संघचालक राजकुमार, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र सचान, महानगर प्रचारक मयंक साधु, महानगर सह संघचालक अनुपम खंडेलवाल, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डीसी वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, अखिल टंडन, मुरारी लाल, अशोक वैश्य, वीरेंद्र अटल, देवराज, सूरज गुप्ता, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव