आजमगढ़- मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रास भवन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ सांसद नीलम सोनकर, विधायक आलमबदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, सीएमओ डा0 रविन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 पात्रों को गोल्डेन कार्ड दिया गया जिसमें शोमव्रत गौतम, बांकेलाल, प्यारेलाल, रामप्यारे तथा राजेन्द्र है। इस अवसर पर मन कक्ष का भी शुभारम्भ किया गया। इस मन कक्ष में जो व्यक्ति मानिसिक रोगों से ग्रसित है जिसमें घबराहट, बेचैनी, मन्द बुद्धि के बच्चे आदि अन्य मानिसिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का काउन्सलिंग कर उनका ईलाज किया जायेगा तथा जरूरत पड़ने पर मरिजो को रेफरल भी किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब परिवार को 5 लाख रू0 प्रति वर्ष के निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जाती है। परिवार के सदस्यों की संख्या व आयु का कोई बन्धन नही है। इस योजना में बालिकाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत पात्रों को 1350 प्रकार के मेडिकल पैकेजो की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें सर्जरी, डे केयर, दवाओं का खर्च, जांच का व्यय आदि शामिल होगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत कैंसर व हृदय रोग जैसी बीमारियों का इलाज सम्भव है। इस असवर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की उद्घोषण की गयी थी। इस योजना के अन्तर्गत देश के 10.74 करोड़ गरीब परिवार को रू0 5 लाख प्रति वर्ष प्रति परिवार को फ्लोटर के आधार पर निःशुल्क स्वास्थ्य का लाभ दिया जायेगा। इस योजना से भारत के कुल जनसंख्या के लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित होगे। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ मा0 नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड राज्य की राजधानी राॅची से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण किया जा रहा है। इसी के साथ पूरे भारत के प्रत्येक जनपद में भी इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील किया है कि पात्र व्यक्ति को इस योजना से जोड़े कोई पात्र व्यक्ति इस योजना से न छूटने पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि उ0प्र0 में वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत आधार पर की गयी जनगणना में सूचीबद्ध परिवारों जिसकी कुल संख्या 1.18 करोड़ है को योजना अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है। जिसमे लगभग 6 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इसका सत्यापन किसी भी निजी एवं सरकारी चिकित्सालय एवं जन सेवा केन्द्र में अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ-2 राशन कार्ड के माध्यम से करवा सकते है। उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ में एसआईसीसी डाटा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 97931 तथा शहरी क्षेत्र में 16280 कुल लाभार्थियों का सर्वे अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है। योजना में एसआईसीसी डाटा 2011 की सूची में छूट गये लगभग 17500 लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने की प्रक्रिया जारी है। जनपद में 8 राजकीय चिकित्सालय एवं 7 नर्सिंग होम का चयन इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए कर लिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति,जनजाति से हो, भूमिहीन व्यक्ति आदि दिहाड़ी मजदूर इसके अलावा ग्रामीण इलाके के बेधर व्यक्ति, निराश्रित, दान व भीख मांगने वाले, आदिवासी और कानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि पात्र है। इसी के साथ शहरी इलाके में भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलु काम-काज करने वाले, रेहड़ी-पटरी, दुकानदार, मोची, फेरीवाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति, कंन्स्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, पेंटर, बेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वोल अन्य कामकाजी व्यक्ति, स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू कामकाज करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि पात्र है। इस अवसर पर विधायक आलमबदी, अखिलेश मिश्रा उर्फ गुडूडू, डिप्टी सीएमओ डा0 वाईके राय, डा0 परवेज अख्तर, डा0 संजय, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा0 अमिता अग्रवाल, जिला अस्पताल के एसआईसी, फार्मासिस्ट रण विजय सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़