आबादी के बीच शराब की दुकान का विरोध, डीएम से शिकायत

बरेली। हाइवे से शराब की दुकानों को हटाकर व्यापारी स्कूल, मंदिर, मस्जिद व आबादी वाले क्षेत्रों के पास ठेकों को स्थापित कर दे रहे है। शिव एस्टेट कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा इसका विरोध जमकर हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शिव एस्टेट कॉलोनी की महिला समिति ने डीएम कार्यालय में जाकर डीएम के अनुपस्थित होने पर रोहित यादव एसीएम प्रथम व अपर मण्डलायुक्त को भी शिव एस्टेट कॉलोनी के आवासीय परिसर के निकट देशी शराब की दुकान को हटवाने का ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इज्जतनगर स्थित दुर्गा देवी मंदिर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर दुकान अनुज्ञापी श्रीमती दुर्गा देवी द्वारा देशी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है एवं जिस दिन से इस दुकान का संचालन शुरू हुआ है। उसी दिन से कॉलोनी वासियों को मदिरा प्रेमियों के अभद्रता से जूझना पड़ रहा है। कॉलोनी के महिलाओं एवं बच्चियों का कॉलोनी परिसर से बाहर निकल कर निकटवर्ती प्रेम स्वीट हाउस, डी.एस.मार्ट. व अन्य दुकानों पर जाना दूभर हो गया है। मदिरा की दुकान के सामने उपस्थित मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है और उनके द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को अभद्र टीका टिप्पणी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी की महिलाओं ने उप आबकारी आयुक्त से भी मुलाकात कर उनको भी देशी शराब की दुकान को हटवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही गुहार लगाई की जल्द से जल्द इस मदिरा की दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित की जाए। उप आबकारी आयुक्त ने वहां उपस्थित सम्बंधित अधिकारी को जांच के आदेश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *