देहरादून/उत्तराखंड- आज आम आदमी पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पावन जयन्ती पर गाँधी पार्क स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन-स्मरण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुये आम आदमी पार्टी के मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एक युगावतार व भारत के सबसे बड़े महानायक रहे हैं।
भारत की आजादी के आंदोलन के प्रेणता महात्मा गाँधी एक स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी ही नहीं अपितु एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने आजादी की अलख जगाने के साथ-साथ दीन-दुखियों की सेवा व छूआछूत, जात-पात, ऊँच-नीच और अस्पर्शता जैसी सामाजिक कुरितियों के खिलाफ़ भी जन-जन में जागरूकता पैदा की।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्श व उनका जीवन दर्शन आज भी प्रसांगगिक हैं और सम्पूर्ण विश्व के लिये प्रेरणास्रोत हैं।
तत्पश्चात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक जाकर मुज़फ्फरनगर गोलीकाँड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की और उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड राज्य निर्माण करने क संकल्प लिया। उन्होंने मुज़फ्फरनगर गोलीकाँड के सभी दोषियों को सजा और राज्य आंदोलनकारियों को उचित सम्मान देने की माँग की।
कार्यक्रम में प्रदेश संचालन समिति अध्यक्षा नवीन पिरशाली, प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, जिला सचिव जीतेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, सरिता गिरी, बलविन्दर सैनी, एस.के.राजपूत, श्यामलाल नाथ, धर्मेन्द्र ठाकुर, शैलेश तिवारी,सुनील घाधट, मीना नागपाल, संदीप बिड़ला, राधव दुआ, सुनीता बिष्ट, रविन्द्र सिंह, राजेन्द सिंह, कमल राना सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।