देहरादून/उत्तराखंड- आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर घंटाघर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है.
उन्होंने कहा कि आज बाबासाहेब अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण पर समग्र वंचित वर्ग व दलित समाज की राजकीय व्यवस्था में आर्थिक, सामाजिक व राजनैेतिक भागीदारी सुनिश्चचित करने हुेतु चिंतन करने की अति आवश्यकता है.
“आप” नेता ने कहा कि महान विचारक, युगप्रवर्तक व भविष्यदृष्टा भारत रत्न बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की संकल्पना समाज के दबे, कुचले, शोषित, पीडित व अपेक्षित वर्ग को भारतीय राजनैेतिक व सामाजिक व्यवस्था में समरसता सुनिश्चित करानी थी वहीं दूसरी और कुछ तत्व जातिवाद व आपसी वैमनश्य को और अधिक बढा़ रहे हैं जो दुर्भाग्यजनक है। आम आदमी पार्टी हमेशा से ही दलित समाज व वंचित वर्ग को बुनियादी सुविधायें देने की बात करती है, चाहे वो दलित छात्रों की शिक्षा की बात हो या फिर सरकारी स्वास्थय सेवाओं की बात हो या फिर शासन-प्रशासन में भागीदारी की बात हो।
श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, मध्यदून जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुधीर पन्त, शैलेश तिवारी, संदीप जैन, महेश कोहली सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।