बरेली। दीपावली के पावन अवसर पर मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। मंडलायुक्त ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दीपावली त्योहार रोशनी का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि आपसी सद्भाव, प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला त्योहार है। सभी लोग इसे अपने परिजनों के साथ खुशियों के साथ मनाएं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह पर्व एक-दूसरे के प्रति स्नेह और सहयोग की भावना को बढ़ाने का त्योहार है। सभी लोग परिवार और सहयोगियों के साथ मिलकर खुशियां बांटें और चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को पटाखों से दूर रखें व अपनी निगरानी में पटाखों को छुड़वाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाएं।।
बरेली से कपिल यादव
