आन बान शान वा भोजपुरी फ़िल्मो में दर्शको की जान वा शिवा जी जेकर नाम वा

पटना: कहल जा रहल दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं खे युक्ति के ज्वलंत और जीवंत उदाहरण बाड़े भोजपुरी सिने जगत के चमकदार सितारा शिवाजी। इन दिनों बिहार की राजधानी पटना महानगर के ग्रामीण क्षेत्र दया चक बाढ़ के जन्मल जो बूढ़े ,बच्चे,सभी के जुबाँ पर एक ही नाम वा उभरते कलाकार शिवाजी जेकर नाम वा लेकिन बाढ़ स्टेशन से सटल एक छोट गावँ दयाचक का कलाकार रहल। जो इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की जान वा लगातार दर्शको के बीच चर्चित में वा जिसका नाम है शिवा। शिवा जी का पालन- पोषण दयाचक बाढ़ गावँ में हुआ। वो एक गरीब परिवार से आते थे। शिवा जी के पिता जी एक टमटम चालक थे। और वो मेहनत कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। लेकिन एक समय ऐसा आया कि एक बच्ची की जान बचाने में शिवा जी के पिता जी को पैर गवानी पड़ी और वो विकलांग हो गए। कुछ सालो बाद उनकी मृत्यु हो गई।सारा कार्य भार शिवा जी को करना पड़ा। शिवा जी ने भी अपने परिवार की गरीबी नजदीकी से देखा तो उन्होंने ने भी अपने परिवार भाई ,बहन,और बूढ़ी माँ के जीवन यापन के लिए मजदूरी करना पड़ा। शिवा जी का अपना एक लक्ष्य था नेता या अभिनेता बनना। लेकिन नेता तो नही बन पाए।भोजपुरी फ़िल्म में एक चमकता हुआ चर्चित चेहरा अभिनेता के रूप में सामने आया जिसका नाम है शिवा। शिवाजी लगभग एक सौ से ज्यादा नाटको एबं 20 से 22 फिल्मों में काम कर चुके हैं शिवाजी ने अपने पहले फिल्म डॉन नंबर वन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एनआईटी पटना से किया था चार से ज्यादा फिल्म रिलीज हो चुकी है। जैसे बिहारी सरदार हिंदी फिल्म ,जबसे नैना लड़ईल भोजपुरी फ़िल्म, राक्षस, शराब मुक्त बिहार आदि फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है दूसरी ओर इस बर्ष नवंबर 2018 दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जाने माने हस्ती खलनायक का नया चेहरा शिवाजी का सुपर-सुपरहिट भोजपुरी फिल्म एक और बटवाड़ा, कब बुझी ये आग आने वाली है। शिवाजी अपने कई फिल्मों में खलनायक एवं चरित्र अभिनेता के जीवंत किरदार से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे वैसे तो भोजपुरी फिल्म के खलनायक के कई नाम है लेकिन उभरा हुआ एक नाम शिवा का नाम है ज्यादातर दर्शकों को देखने का यह सुनने को मिलता है कि लोग अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग नाम रखते हैं लेकिन शिवाजी एक ऐसे शख्स है जो ज्यादातर फिल्मों में अपने ही नाम रखा है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *