मुजफ्फरनगर- कमांडर अभिषेक यादव के नेतृत्व में अब प्रतिदिन असलाह/ शस्त्रों हथियारों को तेल पिलाया जा रहा है और कमांडर के निर्देश पर ट्रेनिंग दी जा रही है ।कमांडर द्वारा हर थाना से एक महिला आरक्षी एवं एक पुलिस आरक्षी को सात दिवसीय हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गयी है। अब वही ट्रेंड आरक्षी प्रतिदिन थानों पर सुबह एक घंटा स्थानीय थाना आरक्षियों को असलहा चलाने की ट्रेनिंग दे रहे है। आधुनिक तरीके से कमांडर के निर्देश पर असलहा चलाने में फोर्स को तैयार किया जा रहा है किसी भी क्रिटिकल सिचुएशन में अब मुजफ्फरनगर पुलिस मात्र कुछ ही मिनटों में कठिन परिस्थितियों को अपने अनुसार ढालने में महारत हासिल करेगी।अंतिम पड़ाव आने पर आईजी/ डीआईजी रेंज पर फायरिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा।जनपद के संपूर्ण फोर्स सिपाही से लेकर कमांडर तक प्रशिक्षण में मौजूद रहेंगे।