आज़मगढ़- नगर पालिका क्षेत्र के मुहल्ला पूरारानी में शनिवार को आधा दर्जन घरों में नपा द्वारा दूषित पेय जल की आपूर्ति से हड़कम्प मच गया। परिवार के लोग इसकी शिकायत के लिए नपा कार्यालय पहुंचे तो पालिका कार्यालय बन्द मिला। विवरण के अनुसार शनिवार को मुहल्ला पुरारानी में नपा जलनिगम की सप्लाई से दूषित होने से एक बार फिर मुहल्ला पुरारानी में हड़कम्प मच गया जिससे लोग सकते में आगए सूचना पाकर नपा प्रशासन कर्मचारी के हाथ पांव फूलने लगे दूषित पानी की सप्लाई होने की सूचना पर पालिका जलनिगम निरीक्षक रविन्द्र सिंह सहित नपा ठीकेदार राजू जयसवाल पालिका टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और कई स्थानों पर लीकेज की संभावना बताते हुए लीकेज खोजने की कवायद में जुट गई। नसीम अख्तर, मेराज अली, शमीम अख्तर, ग़ुलाम जीलानी आदि लोगो ने बताया कि शुक्रवार से ही जलनिगम की सप्लाई द्वार दूषित व बदबूदार रंगीन पानी की सप्लाई हो रही है जिससे एक बार फिर मुहल्ला पुरारानी निवासी सहमें हुए हैं। बतादें नगर पालिका क्षेत्र के मुहल्ला पुरारानी से ही सबसे पहले विगत 11 जनवरी को पीलिया संक्रमण फैला था और मुहल्ला पूरा ख्वाजा नूरपुर बूतात मुहल्ले तक फैल गया था और दूसरी बार दूषित पानी की सप्लाई के चलते मुहल्ला अली नगर क्षेत्र में पीलिया संक्रमण से लगभग 300 लोग पीलिया रोग के चपेट में रहे। शनिवार को एक बार फिर मुहल्ला पुरारानी में जलनिगम द्वारा दूषित पानी की सप्लाई से एक बार फिर मुहल्ला पुरारानी के लोग सहम गए और पीलिया जैसे संक्रमण फैलने का डर लोगों को सता रहा है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़