बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार मे गुरुवार को जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने पर अवैध वसूली नही की जाए। शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिन बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नही बन पाए है। उनका अतिशीघ्र आधार कार्ड बनवाया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग तथा बीएसएनएल द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिससे लोगों को समस्या हो रही है। जिसमें अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए यदि अगली बैठक तक आधार कार्ड बनाने के कार्य मे सुधार नहीं किया तो कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि पोस्ट ऑफिस के अन्तर्गत जहां-जहां पर आधार कार्ड बनाये जा रहे है। वहां पर एक बोर्ड बनाकर लगाया जाए। जिसमें आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर व समय लिखवाया जाए। कि कितने बजे से कितने बजे तक आधार कार्ड बनते है। जिससे लोगों को समस्या न हो। जनपद मे 360 आधार कार्ड बनाने के केन्द्र है। प्रत्येक केन्द्र की प्रति माह समीक्षा की जाएगी कि हर माह कितने आधार कार्ड केन्द्र बन रहे है। जिस केंद्र पर भी 200 से कम आधार कार्ड बन रहे है। उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, डीसीएमओ डॉ अमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव