बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बा का युवक वीडियो बनाकर परिजनों और दोस्तों को भेजकर लापता हो गया। वह वीडियो मे जहर की चार पुड़िया खाने की बात कह रहा है। मोबाइल बंद होने पर परिजन को उससे कोई संपर्क नही हो सका। ढूंढने पर भी उसका कही पता नही चला तो पिता ने थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई है। फतेहगंज पश्चिमी मे रबड फैक्ट्री कॉलोनी मे रहने वाले रामसेवक मिश्रा का बेटा मुनेंद्र 27 अक्तूबर को घर से लापता हो गया। उसकी तीन नवंबर तीन नवंबर की शाम तक परिजनों और दोस्तों से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर परिजनों और दोस्तों को भेजा। वीडियो मे वह कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है। वीडियो भेजने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पिता ने पुलिस को पुत्र के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव
