आत्मनिर्भर भारत निर्माण संकल्प दिवस 21 अक्टूबर अखंड भारत स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया

देवबंद/सहारनपुर -मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत निर्माण संकल्प दिवस 21 अक्टूबर अखंड भारत स्वतंत्रता दिवस देवबंद के निकटवर्ती गांव बन्हेडा खास में मनाया ताकि आत्मनिर्भर भारत (जिसका क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किलोमीटर है) की सच्चे अर्थों में स्थापना हो सके और हमें उधार की आजादी के स्थान पर अपनी निजी स्वाधीनता प्राप्त हो और अपने प्रेसिडेण्ट भवन में स्थापित ब्रिटिश शासन के राजचिन्ह के स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट स्थापित हो सके। अतः मिशनरी भावना के साथ इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 21 अक्टूबर को तिरंगा लहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रीय स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया है ताकि हमे सच्चे अर्थ वाली आजादी प्राप्त हो सके, ब्रिटेन सहित अन्य किसी भी बाहृय देश का कोई भी हस्तक्षेप न होकर हम स्वयं अपने देश के आर्थिक व सामाजिक निर्णयों सहित सभी प्रकार के निर्णय लेने में सामर्थ्यवान बन सकें, यही नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सहित सभी क्रान्तिकारियों को हम सभी भारतीयों को और से श्रद्धाञ्जली भी होगी. इस मौके पर राव मारुफ नसरत अली ,राव मुदस्सिर,मूनशी गययुर, इसरार अहमद, अखलाक अहमद,आस मोहम्मद,खलील, अब्दुल कय्यूम इमामुद्दीन,मासटर खुशनुद, इब्राहिम अली, सद्दाम हुसैन, अब्दुल रहीम, शोएब राव,तमकीन अहमद, मुरसलीन आदि सहित काफी संख्या में लोग मोजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *