राजस्थान/बाड़मेर- चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्रीय बजट में देश को सुदृढ़ विकास, चहुँमुखी समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाने का अनूठा अवसर दिया है । अंतरिम बजट में मुख्यतः गरीब, महिलाओं, युवाओं एवं अन्नदाताओं का ध्यान रखते हुए हर वर्ग को राहत पहुंचाई गई है। मेघवाल ने बताया कि यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करता हुआ आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक विकास को तेज गति देने वाला और गांव गरीब, किसान को समर्पित, युवाओं को नए रोजगार देने वाला , देश को मजबूत करने वाला बजट है। कैंसर की दवाईयां, चमड़े से बने सामान, बिजली के तार व सोना-चांदी से बने गहनों सहित कई दैनिक जीवन मे काम आने वाली वस्तुओं को सस्ता कर आम जन को राहत दी। मेघवाल ने इसे राष्ट्रहित, रोजगार सृजन तथा राहत वाला बजट बताया ।
– राजस्थान से राजूचारण