बरेली। आठ जनवरी से महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरू होनी है लेकिन इन दनों यूनिवर्सिटी प्रशासन और बरेली काॅलेज प्रशासन के साथ ही परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ी हुई हैं। क्योंकि बरेली कॉलेज में इन दिनों अस्थाई कर्मचारी हड़ताल पर होने के साथ ही कार्य बहिष्कार कर रखा है। जिसके चलते बरेली कॉलेज का पूरा काम ठप पड़ा हुआ है। यूनिवर्सिटी और बरेली काॅलेज के प्रशासनिक अधिकारी इस लिए परेशान हैं कि अगर हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो परीक्षा की तिथि कहीं आगे न बढ़ानी पड़ जाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो इस बार भी इंप्रूवमेंट परीक्षा का सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को ही बनाया गया है। अगर जल्द ही हड़ताल समाप्त नही हुई तो इंप्रूवमेंट परीक्षा संभव नही हो सकेगा। वहीं दूसरी तरफ बरेली कॉलेज के हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक वह हड़ताल और कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में 12 जनवरी को इस सत्र का दीक्षांत समारोह भी होना है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी और बरेली कॉलेज प्रशासन किसी तरह हड़ताली कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहा है। वही बरेली कॉलेज हड़ताल मे जाने वाले अस्थाई कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगोें को लेकर से सुबह से ही महाविद्यायल के प्राचार्य और पुस्तकालय कार्यालय में तालाबंदी कर दी। उनका कहना है कि अभी तक वह शांति रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रबंधन तक से मांगे पूरी करने की गुहार लगाई लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तब तक ताला बंदी जारी रखेंगे। वहीं तालाबंदी के चलते छात्र-छात्राएं परेशान है।।
बरेली से कपिल यादव