*रामपुर मथुरा मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे
सीतापुर – मोदी सरकार ने ही देश में पहली बार हर गरीब का बैंक खाता खुलवाने का काम किया है। यह सरकार गरीबों के बारे में सोचती है, किसानों के बारे में सोचती है। युवाओं के बारे में सोचती है। अयोध्या के बारे में सोचती है, मथुरा के बारे में सोचती है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर मथुरा मेला मैदान में चुनावी सभा के दौरान कहीं।
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट करके 15 जवानों को शहीद कर दिया। यह दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद व नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में बोलते हैं, तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पसीना छूटता है।
उन्होंने कहा कि आज अगर आतंकवादी घटना को अंजाम देते हैं, तो भारत की सेना सीमा पार घुसकर मारती है। अातंकियों व नक्सलियों से मोदी सरकार निपट सकती है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं का जिक्र किया। वहीं, लोगों से यह भी पूछा की बिजली मिलती है या नहीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा को जिताकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो