बरेली। आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर पर दो मुकदमे पंजीकृत किए गए। पहला मुकदमा बारादरी मे पंजीकृत हुआ। जिसमें एक महिला अधिवक्ता के घर पर फायरिंग करने का आरोप है। वहीं दूसरा मुकदमा थाना प्रेमनगर मे बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराया जिसमें महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। वहीं इसको लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बिलाल द्वारा लिखाए गए मुकदमे को गलत बताया है और समाप्त करने की मांग की है। दरअसल बीते दिनों महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर आजाद हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा बनाए गए आजाद हिंदू सेना व्हाट्सएप ग्रुप मे अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट किया गया था। जिसमे बिलाल ने धार्मिक भावनाओं को आहत होने का हवाला देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर मुकदमा दर्ज होने पर अखिल भारतीय हिंदू सभा के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि जब बिलाल उस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ही नही थे तो फिर उनकी धार्मिक भावनाएं कैसे आहत हो गई और यदि किसी और व्यक्ति ने उस पोस्ट को बिलाल के पास शेयर किया है तो दोषी वह व्यक्ति हुआ। जिसने बिलाल के पास उस पोस्ट को शेयर किया है न कि आजाद हिंदू सेना।।
बरेली से कपिल यादव