रूडकी।श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री द्वारा एकादश दिवस श्री शिव शक्ति महापुराण कथा परायण एवं 108 प्रतिदिन शिव पार्थिव पूजा की जा रही है।पूजा-अर्चना अर्चना में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने हवन यज्ञ में आहुति दी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।मेयर गौरव गोयल ने गुरुदेव बगुला साधक आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री की जगह आचार्य लोकेश जी महाराज जनता जनार्दन के सम्मुख उन्होंने यह उपाधि दी,जिसे आचार्य पंडित लोकेश शास्त्री ने सहर्ष स्वीकार किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि महाराज जी जैसे मूर्धन्य विद्वान देवभूमि उत्तराखंड में ही नहीं संपूर्ण भारत में तंत्र साधना के माध्यम से जाने जाते हैं और ये संक्रमण मुक्ति के लिए निरंतर दो वर्षों से पूजा पाठ तंत्र साधना के माध्यम से जनमानस का कल्याण कर रहे हैं।उन्होंने मेयर गौरव गोयल को पटका आदि पहना कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विजेंद्र कुमार,नितिन शर्मा,मोहित राष्ट्रवादी,निर्मला जोशी,शांति रावत आदि ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया।कथावाचक आचार्य विपिन सेमवाल द्वारा सुंदर कथा की गई।
– रूड़की से इरफान अहमद